जागेश्वर विधायक महरा ने क्षेत्रान्तर्गत दो मोटर मार्गों का किया शिलान्यास

अल्मोड़ा। जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहन सिंह महरा ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धौलादेवी विकासखंड अंतर्गत स्वीकृत 638.13 लाख रुपये की लागत से बनने वाले दो मोटर मार्गों का भूमि पूजन के साथ शिलान्यास किया। महरा ने पीएमजीएसवाई के अंतर्गत स्वीकृत 327.80 लाख की लागत से चौसला से चिल मोटर मार्ग 12 किमी मार्ग व मुख्यमंत्री घोषणा के तहत स्वीकृत लोक निर्माण विभाग द्वारा 310.33 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मार्ग के सुधारीकरण वाले शहीद लांस नायक दिनेश गैड़ा, ध्याडी मिरगांव, मानेशवर 10 किमी मोटर मार्ग का क्षेत्रीय जनता जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में शिलान्यास किया। इस अवसर पर महरा ने कहा कि इन मोटर मार्गों के बनने से मिरगांव मानू, पल्ला, भीड़ा, आरा सहित कई गांवों की जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। शिलान्यास कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आलोक ओली, कनिष्ठ अभियंता वीरेंद्र दानू व विभागीय अधिकारियों सहित प्रताप गैड़ा, नारायण सिंह, मोहन सिंह सिंगवाल, आनंद सिंह, लक्ष्मण सिंह, खीमानंद पालीवाल, जितेंद्र सिंगवाल, जगदीश फुलारा, महेश भट्ट, हयात सिंह, बब्लू रावत, आनंद सिंह आदि तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!