जांच निरस्त नहीं हुई तो 9 को कार्य बहिष्कार

पौड़ी। उत्तराखंड जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन ने शासन की ओर से एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ जांच बैठाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। पदाधिकारियों का कहना है कि यदि सरकार ने जल्द ही जांच निरस्त नहीं की तो नौ सितंबर को एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारी एक दिवसीय कार्य बहिष्कार को मजबूर होंगे। मुख्यालय में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जनपदीय मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल ने कहा कि पूर्व में जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन की ओर से मांगों को लेकर आंदोलन किया गया था। हर क्षेत्र में शांतिपूर्वक ढंग से आंदोलन किया गया था, लेकिन अब शासन ने एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ जांच बैठा दी है। पोखरियाल ने कहा कि शासन की इस दमनात्मक नीति के खिलाफ एसोसिएशन की जनपदीय शाखा ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर कार्य दिवसों पर काला फीता बांधकर विरोध जताना शुरू कर दिया है। कहा कि सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। आठ सितंबर को एसोसिएशन से जुड़े कार्मिक एक दिवसीय उपवास रखेंगे। मुख्य संयोजक पोखरियाल ने कहा कि तब भी सरकार ने प्रांतीय अध्यक्ष के खिलाफ बैठाई जांच निरस्त नहीं की तो नौ सितंबर को एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे। कहा कि इसके बावजूद भी सरकार नहीं मानी तो आगे की रणनीति तय की जाएगी।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *