
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के प्रबंधक निदेशक उदय राज सिंह ने रविवार को श्रीनगर में निर्माणाधीन आईटीआई भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की उचित प्रगति गुणवत्ता को बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करने के साथ भवन की ऊंचाई वाले भाग में कार्य कर रहे श्रमिकों की सुरक्षा हेतु मानकों का ध्यान रखने के लिए भी निर्देशित किया। इससे पूर्व उन्होंने पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के तीनों कार्यालयों निर्माण इकाई, निर्माणा शाखा एवं निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई गंगा और उत्तराखंड पेयजल निगम श्रीनगर का निरीक्षण किया। तीनों इकाइयों में महिला कर्मियों की संख्या को देखते हुए महिलाओं हेतु अलग शौचालयो का निर्माण किए जाने और कार्यालयों में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कार्यों में पारदर्शिता बरते जाने व आम जन को विभाग की योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने के लिए कार्य करने को कहा। मौके पर अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार, अधिशासी अभियंता आरसी मिश्रा, सहायक अभियंता दौलतराम बैलवाल, डा. पीसी जोशी, नितिन नेगी आदि मौजूद रहे।