Site icon RNS INDIA NEWS

आईटीआई का संचालन देवप्रयाग में शुरु करने की मांग

श्रीनगर गढ़वाल। देवप्रयाग में विगत वर्ष आपदा से आईटीआई देवप्रयाग का भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। आईटीआई भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां का संचालन विगत वर्ष से मुनिकीरेती आईटीआई से संचालित हो रहा है। अब देवप्रयाग में भवन की व्यवस्था होने पर विधायक विनोद कंडारी ने यहीं से आईटीआई का संचालन किये जाने हेतु कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री को पत्र भेजा है। विधायक विनोद कंडारी ने कहा है कि आईटीआई भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां का आईटीआई का संचालन मुनिकीरेती में होने से यहां के बच्चों को दिक्कतें उठानी पड़ रही थी। उन्होंने नि:शुल्क भवन की व्यवस्था होने पर सेवायोजन मंत्री से जल्द देवप्रयाग से आईटीआई संचालन की मांग रखी है। विधायक ने बताया कि सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने निदेशक प्रशिक्षण को देवप्रयाग में आईटीआई के संचालन करने के आदेश दिये है। कहा कि देवप्रयाग में आईटीआई संचालन होने से स्थानीय बच्चों को आईटीआई का लाभ मिल सकेगा।


Exit mobile version