इराक में श्रीलंका जैसी अराजकता, राष्ट्रपति भवन में घुसी भीड़- लगाया गया देशव्यापी कर्फ्यू
कोलंबो। आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका की राजनीति में अभूतपूर्व उथल-पुथल के दो महीने बाद हजारों प्रदर्शनकारियों ने राजधानी कोलंबो में राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया और कब्जा जमा लिया था। अब कुछ इसी तरह के हालात इराक में भी बनते दिख रहे हैं। राजधानी बगदाद शहर में भी इसी तरह के दृश्य दिखाई दे रहे हैं। यहां के प्रभावशाली शिया मुस्लिम धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर की ओर से राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा के बाद, उनके समर्थक विरोध में सडक़ों पर उतर आए और प्रतिद्वंद्वी समर्थित समूहों तथा उनके वफादारों के बीच हिंसक झड़पें हुईं। इस दौरान हुई गोलीबारी में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है।
भीड़ में शामिल अराजक तत्व राष्ट्रपति के महल में बने स्विमिंग पूल में धमाल मचाने लगे। ये लोग मुक्तदा अल-सदर के समर्थक बताए जा रहे हैं। गौर हो कि कुछ दिनों पहले श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के पद से हटने की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमा लिया था और कई जगहों पर भारी आगजनी भी की थी। बगदाद में हिंसा के बाद इराक में कर्फ्यू लगा दिए गए हैं।