IPL में सट्टा लगाते एक सट्टेबाज़ आया गिरफ्त में, 1 लाख 64 हज़ार रुपये बरामद, पुलिस टीम पुरस्कृत

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट के आदेशानुसार वर्तमान में आईपीएल मैच शुरू होते ही सटोरियों के भी सक्रिय होने पर सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में सट्टेबाजों पर नज़र रखते हुए कार्यवाही किये जाने के क्रम में एसओजी/कोतवाली अल्मोड़ा की संयुक्त टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक सट्टेबाज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी सहित सट्टे की पर्चियां बरामद की हैं।
प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी ने बताया कि वर्तमान में आईपीएल मैच चल रहे हैं, ऐसे में हार- जीत की बाजी लगाने वालों पर नज़र रखी जा रही थी, 1 अक्टूबर की रात्रि कारखाना बाजार जामा मस्जिद के पीछे गली में नईम उद्दीन (उम्र- 32 वर्ष) पुत्र असगर अली निवासी- हुसैनपुर, कामार कुंडू, थाना- सिंगूर जिला हुगली पश्चिम बंगाल को कागज की सट्टे पर्ची व नगदी के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। सट्टेबाज़ों पर पुलिस लगातार नज़र बनाये हुए है।
पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने एक हज़ार रुपये तथा डीआईजी कुमाऊँ ने 2500 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

बरामदगी-

1- 09 सट्टा पर्ची
2- 1,64,200/- रु0
3- एक मोबाईल

पुलिस टीम में ये रहे शामिल
1- प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी
2- उ0नि0 श्याम सिंह बोरा कोतवाली अल्मोड़ा
3- कानि0 दिनेश नगरकोटी एसओजी
4- कानि0 दीपक खनका एसओजी
5- कानि0 राजेंद्र भट्ट एसओजी
6- कानि0 भूपेंद्र सिंह एसओजी
7- कानि0 दिनेश धपोला कोतवाली अल्मोड़ा

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version