इंटरव्यू देने जा रही युवती की हादसे में मौत

ऋषिकेश(आरएनएस)।  देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर लालतप्पड़ में सोमवार को इंटरव्यू देने जा रही एक स्कूटी सवार युवती को ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। जख्मी हालत में लोगों ने युवती को जौलीग्रांट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर चोटें लगने की वजह से युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक हर्रावाला स्थित सिद्धपुरम निवासी 21 वर्षीय सौम्या सोमवार सुबह लालतप्पड़ की एक निजी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जा रही थी। देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर डेंटल कट के पास स्कूटी से सौम्या ने यूटर्न लिया। इस बीच डोईवाला की तरफ से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने सौम्या को जख्मी हालत में आपातकालीन 108 सेवा से जौलीग्रांट के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर चोटें लगने के चलते चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लालतप्पड़ चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है। तहरीर मिलती है, तो मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।