इंटरनेट ठप होने से नहीं बन पा रहे प्रमाणपत्र

रुड़की। लक्सर तहसील मुख्यालय में ई डिस्ट्रिक्ट विंडो पर जाति, आय और स्थायी निवास प्रमाणपत्र बनवाने के ऑनलाइन आवेदन की सुविधा है। लेकिन तीन दिन से इस विंडो पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ठप पड़ी है। आवेदन करने आए आशु वर्मा, रमेश चंद्र, राजवीर सिंह ने बताया कि वे प्रमाणपत्र बनवाने का आवेदन करने के लिए दो बार तहसील में आ चुके हैं। लेकिन ई डिस्ट्रिक्ट विंडो पर तकनीकी खराबी के कारण काम बंद है, लिखा देख दोनो बार उन्हें लौटना पड़ा है। रमन, शिवकुमार ने बताया कि जिनको नौकरी आदि के लिए प्रमाणपत्र बनवाना है, उन्हें ज्यादा दिक्कत है। यदि समय पर उनका प्रमाणपत्र नहीं बना तो वे नौकरी के लिए आवेदन करने से भी महरूम राह सकते हैं। ई डिस्ट्रिक्ट विंडो के प्रभारी विजयपाल रस्तोगी ने बताया कि तहसील में रोज बीस से तीस आवेदन होते हैं। इसके लिए बीएसएनएल का इंटरनेट इस्तेमाल होता है। दो दिन पहले बीएसएनएल के भूमिगत तार कटने की वजह से नेट बंद है इसी कारण नए प्रमाणपत्र के आवेदन नहीं हो रहे हैं। साथ ही पुराने आवेदन की प्रक्रिया भी आगे नही बढ़ पा रही है। बताया कि बीएसएनएल के अधिकारी चौबीस घंटे में सेवा सुचारु करने की बात कह रहे हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!