इस संस्थान के 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन के लिये बंद संस्थान

अल्मोड़ा जिले के कोसी कटारमल स्थित गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान में कार्यरत 6 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आने के बाद संस्थान को तीन दिनों के लिये बंद कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों संस्थान के कर्मचारियों के कोरोना सैंपल जांच के लिये भेजे गये थे जिसमें से एक कनिष्ठ सहायक और 5 रिसर्चर्स समेत कुल 6 सैंपल जांच में पॉजिटिव आये है। अभी भी कई सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।