
आरएनएस ब्यूरो सोलन। इन्नरव्हील क्लब सोलन सिटी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर सोलन के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। जिसमें सोनिया मेहरा, भूषण कुमार, मीनाक्षी शर्मा, योगेश चौहान, तन्वी पौत्री, नीलाक्ष कंवर, मोहित दत्ता, दीपक दत्ता और कंचन जसवाल को विभिन्न खेलों जैसे हॉकी, ताइक्वांडो,बैडमिंटन व वॉलीबॉल आदि के लिए सम्मानित किया गया। यह जानकारी क्लब की मीडिया प्रभारी ज्योत्स्ना शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि खेलों द्वारा सभी में आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा, शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है, इसलिए खेलों में भाग लेना चाहिए व खिलाड़ियों का हौंसला भी बढ़ाना चाहिए। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष शिविका गुप्ता, मीनू चौहान, ऋतु रोहेला, नीता अग्रवाल, मधु ठाकुर और मोहिनी मौजूद रहे।