आईआईटी से पीएचडी कर रहे दो छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत

रुड़की(आरएनएस)। कांवड़ पटरी उत्तरा टेक कॉलेज के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन बाइक सवार दो छात्रों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों ही छात्रों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक दोनों छात्र आईआईटी रुड़की से पीएचडी कर रहे थे। कलियर पुलिस ने बताया कि कलियर धनोरी कावंड़ पटरी पर उत्तराटेक पॉलटेक्निक कॉलेज के पास शनिवार सुबह करीब 5 बजे बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एसओ दिलबर सिंह नेगी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि दोनों युवकों की शिनाख्त रुड़की आईआईटी के छात्र शशि गौरव निवासी ग्राम धनामा थाना परवलपुर जिला नालंदा बिहार और कमलेश मीणा निवासी नीम थाना राजस्थान के रूप हुई। दोनों छात्र आईआईटी रुड़की से पीएचडी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार ये दोनों छात्र रुड़की से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। इस दौरान ये हादसा हुआ। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों और आईआईटी प्रबंधन को दे दी गई है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version