इग्नू की टर्म परीक्षाएं एक दिसंबर से

देहरादून(आरएनएस)।  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होंगी। जो कि नौ जनवरी तक चलेंगी। इग्नू ने इसके लिए हाल टिकट जारी कर दिए हैं। वरीष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि हाल टिकट इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in से डाउनलोड कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में कुल 48544 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दून में कुल चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें डीएवी पीजी कॉलेज, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर और गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मालदेवता शामिल हैं। देहरादून के अलावा उत्तरकाशी, अगस्त्यमुनि, गोपेश्वर, श्रीनगर, कोटद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दून जेल में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!