13/11/2021
इगास पर बैंक कर्मियों को अवकाश न देना दुर्भाग्यपूर्ण
देहरादून। इगास के अवसर पर बैंक कर्मियों कोषागार एवं उप कोषागार के कर्मचारियों को अवकाश न देने का विरोध किया है। पंजाब नेशनल बैंक के विधि प्रबंधक अखिलेश नवानी ने कहा कि बैंक कर्मियों, कोषागार एवं उप कोषागार के कर्मचारियों को इगास पर अवकाश न घोषित करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इगास हमारी पहाड़ी संस्कृति का एक अहम हिस्सा है और समय की मांग है कि आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति एवं अपनी परंपराओं से अवगत कराया जाए।