आइएफएस समेत 19 के खिलाफ मामला दर्ज

जबलपुर (आरएनएस)। भ्रष्टाचार के मामले में फंसे भारतीय वन सेवा के निलंबत अधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार गुप्ता समेत 19 के खिलाफ ईओडब्ल्यू जबलपुर ने गत दिवस एफआइआर दर्ज की है। ईओडब्ल्यू एसपी देवेंंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि मंडला में वन अधिकारी के पद पर तैनाती के दौरान नीलामी प्रक्रिया में कुल 43 संदिग्ध बिड में 30 बिड में डॉ. गुप्ता ने ओवरराइटिंग कर नीलामी में प्राप्त वास्तविक बोली से कम राशि अंकित कर दी थी। इससे शासन को करीब 13 लाख 80 हजार 100 रुपये की हानि हुई। मामला सामने आने के बाद डॉ. गुप्ता के कार्यकाल में हुई नीलामी प्रक्रिया की जांच के लिए समिति का गन किया गया था, इधर, ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने आशंका जताई है कि भ्रष्टाचार का मामला करोड़ों में पहुंच सकता है। नीलामी प्रक्रिया में शामिल अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका का पता लगाया जा रहा है। फरवरी में कर दिया था निलंबित – वन विभाग ने छह फरवरी 2012 में शैलेंद्र गुप्ता ो निलंबित कर दिया गया था। मंडला (उत्पादन) वन मंडल के अंतर्गत कालपी डिपो में नीलामी की प्रक्रिया में गंभीर अनियमतताएं सामने आने पर यह कार्रवाई की गई थी। फिलहाल वे भोपाल में अटैच हैं। कार्रवाई की जद में अधिकारी व ठेकेदारों को भी लिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version