आईडीपीएल में हाट लगाने की अनुमति दे जिला प्रशासन
ऋषिकेश(आरएनएस)। आईडीपीएल में हाट बाजार को बंद करवाए जाने पर वेंडरों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन भेज राष्ट्रीय फेरी नीति के तहत उचित स्थान उपलब्ध नहीं कराए जाने तक आईडीपीएल हाट लगाने की अनुमति देने की मांग उठाई। बुधवार को आईडीपीएल हाट बाजार के वेंडरों ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। फेरी नगरीय समिति नगर निगम ऋषिकेश के सदस्य राजू गुप्ता ने कहा कि आईडीपीएल हाट बाजार में कई दशकों से बेंडरों द्वारा लघु व्यापार कर अपने परिवार का भरण-पोषण किया जा रहा था। अकस्मात ही वन विभाग के कुछ कर्मचारियों ने बेंडरों एवं किसानों को हाट बाजार में फड़ लगाने से मना कर दिया है। इससे उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है। राष्ट्रीय फेरी नीति के नियमानुसार बेंडरों को किसी सक्षम अधिकारी द्वारा व्यापार करने के लिये कोई अन्य स्थान नहीं दिया गया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से वेंडरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कई योजनायें चलायी जा रही हैं। ऐसे में राष्ट्रीय फेरी नीति के नियमों के अनुसार वेंडरों को तभी हटाया जा सकता है, जब उन्हें व्यापार करने के लिए अन्य स्थान उपलब्ध करा दिया जाए। इसलिए इन सभी वेंडरों को हाट बाजार आईडीपीएल में व्यापार करने की अनुमति दी जाए और जो भी नियम विरुद्ध जबरदस्ती इन्हें व्यापार करने से रोक रहे हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। मौके पर रामकृपाल गौतम, लल्लन राजभर, दीपक कुमार, आनंद मौर्या, धनंजय जायसवाल, राकेश वर्मा, आदित्य वर्मा, विजय गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, महेश कुमार, विनोद, प्रदीप जायसवाल, मनीष कुमार, पिंटू, राधेश्याम गुप्ता, अमित कुमार, राजेश पांडेय, धमेंद्र पांडेय, दिलीप, गोपाल, बॉबी कुमार, बिजेंद्र जाटव, राजेश, सोनू, उमेश गुप्ता, बल्लू, प्रमोद पांडेय, देवराज मोर्य, संजय पांडेय, सूरज कश्यप आदि उपस्थित रहे।