हुड़दंगियों से परेशान बागेश्वर के लोग

बागेश्वर। शहर में हुड़दंग मचाने वालों ने लोगों को परेशान कर दिया है। नदीगांव की तरफ भी जमकर हंगामा हो रहा है। रविवार रात अराजक तत्वों ने घरों के दरवाजे, गेट आदि पर तोड़फोड़ करने की कोशिश की। सीसीटीवी में उनकी हरकत कैद हो गई। नदीगांव निवासी अवि साह ने कहा रविवार रात दो लड़कों ने नदीगांव रास्ते में जमकर उत्पात मचाया। वह तोड़फोड़ भी करने लगे। उनकी यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। कहा सीसीटीवी की रिकार्डिंग पुलिस को दी जाएगी और कार्रवाई की मांग की जाएगी। वहीं, नीलेश्वर मंदिर की तरफ भी अराजकता का अड्डा बना हुआ है। यहां अश्लीलता परोसी जा रही है। स्थानीय निवासी हरीश ने कहा ने पुलिस से ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की। इधर, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा पुलिस लगातार गश्त कर रही है। अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

error: Share this page as it is...!!!!