हुडदंग मचाने पर पुलिस ने किए वाहन सीज

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर में पुलिस ने हुडदंग मचाने पर सात वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की है। कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के दौरान अशांति फैलाने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था को बनाए रखने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से तैनात है। पुलिस टीम ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर सात वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की है। टीम में वरिष्ठ एसआई मदन सिंह बिष्ट,एसआई कमलेश जोशी,एसआई ललित डंगवाल,एसआई मनोज देवलाल,एसआई बबीता टम्टा,अपर एसआई भुवन आर्या,अपर एसआई राजेंद्र राम मौजूद रहे।