एचआरडीए ने किए तीन व्यावसायिक भवन सील

रुड़की। एचआरडीए ने बिना मानचित्र के बनाए जा रहे तीन व्यावसायिक भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की है। कार्रवाई से व्यावसायिक निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। टीम की कार्रवाई और गतिविधियों पर पल-पल की अपडेट, ठेकेदार और प्रॉपर्टी डीलर जुटाते रहे। शहर बड़ी तेजी से विकसित हो रहा है। निजी आवास, कॉलोनियां और व्यावसायिक भवनों के धड़ाधड़ निर्माण हो रहे हैं। शहर के बीच में बेहद ही कम जगह अब नए निर्माण के लिए बची है। अब खेतों की ओर कॉलोनियों को काटा जा रहा है। मंगलवार को सहायक अभियंता डीएस रावत, अवर अभियंता संजीव अग्रवाल, गोविंद सिंह, महेंद्र कुमार, रवि कुमार, सोहन और गौरव सीलिंग की कार्रवाई के लिए कार्यालय से निकले। एचआरडीए की टीम कृष्णा नगर, सुभाष नगर और रामपुर चुंगी के पास पहुंची। जहां टीम ने तीन व्यावसायिक भवनों को बिना मानचित्र के निर्माण कार्य करने पर सील कर दिया। चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के भीतर मानचित्र स्वीकृत नहीं कराए जाते हैं तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।