होटलों में अवैध शराब बेचने पर महिला समेत 3 लोग गिरफ्तार

पिथौरागढ़। धारचूला में खुद के होटलों में अवैध शराब बेचने पर पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। धारचूला कोतवाल प्रभात कुमार के नेतृत्व में नगर में गहन चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने तीन अलग-अलग होटलों में चैकिंग की। जहां शिव मंदिर लाइन निवासी अंजलि गर्ब्याल, हरिकृष्ण सिंह, नरेश सिर्खाल को पुलिस ने होटल में शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी टीम में एसआई प्रियंका इजराल, कांस्टेबल बलवंत सिंह, अनिल लोहिया, आकाश आर्या मौजूद रहे।