होटल मैनेजर व ग्राहकों के बीच विवाद में तीन के खिलाफ कार्रवाई
रुड़की(आरएनएस)। अधिक किराया वसूलने की बात को लेकर मैनेजर व ग्राहकों के बीच गाली गलौज के चलते मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मैनेजर समेत तीन लोगों को हिरासत में लेते हुए शांति भंग की धारओं में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। पुलिस के अनुसार बीती देर रात महाडी चौक पर स्थित एक होटल में कुछ युवक रुकने के लिए पहुंचे थे। किराया के लेकर मैनेजर व ग्राहकों के बीच गाली गलौज के साथ मारपीट शुरु हो गई। सूचना पर पहुंची भगवानपुर पुलिस ने होटल मैनेजर समेत तीन लोगों को हिरासत में लेते हुए थाने लाकर शांति भंग की धारा में कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया। उप निरीक्षक विकास रावत ने बताया कि ग्राहकों के साथ झगड़ा कर रहे होटल के मैनेजर सूरज कुमार निवासी तीतरी जोलजेवी जनपद पिथौरागढ़, हाल निवासी महाडी होटल पर्ल व सचिन निवासी हेतमपुर थाना सिडकुल जनपद सहारनपुर, छोटा निवासी सिकरौडा जनपद सहरानपुर के खिलाफ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है।