होटल मालिक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की।  दंपत्ति के विवाद में पति को धमकी देने के मामले में पुलिस ने होटल मालिक समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर व्यक्ति ने बताया कि पत्नी से मनमुटाव चला आ रहा है। मनमुटाव के बाद पत्नी मायके में रह रही थी। बीते शुक्रवार को परिचित से सूचना मिली की पत्नी इब्राहिमपुर गांव के पास स्थित एक होटल में मौजूद है। सूचना मिलने पर परिवार के लोगों के साथ होटल पहुंचा था। जहां खुद को होटल का मालिक बताने वाले ने अपने साथी के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पत्नी को कमरे से बरामद किया था। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मेहरबान निवासी राज महल होटल कोतवाली गंगनहर और जहांगीर निवासी रुड़की के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।