होली महोत्सव में पुरुषों ने किया खड़ी और बैठकी होली का शानदार प्रदर्शन

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में होली महोत्सव के दूसरे दिन पुरुषों द्वारा खड़ी और बैठकी होली का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन में गोलना करड़िया, धारानौला अल्मोड़ा, तल्ला दन्या धारानौला अल्मोड़ा, न्यू कॉलोनी और सालम समिति ने संयुक्त रूप से भाग लिया। इन सभी ने मिलकर पारंपरिक खड़ी और बैठी होली का आयोजन किया, जिससे इस सांस्कृतिक उत्सव में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। समापन समारोह के अवसर पर विवेकानंद हिमालयी विकास केंद्र के संयोजक दीपक पांडे ने कहा कि अल्मोड़ा जैसे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक नगर में खड़ी और बैठी होली गायन परंपरा विलुप्ति की कगार पर है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी में इस परंपरा को लेकर उदासीनता देखी जा रही है, खासकर पुरुषों की होली गायन परंपरा, स्वांग, झोड़ा और चांचरी के प्रति। इस स्थिति को देखते हुए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के होलियारों ने मिलकर इस परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया है। होली कार्यक्रम का समापन चीनाखान के होलियारों द्वारा होली गीतों के शानदार प्रदर्शन और झोड़ा व चांचरी की प्रस्तुति के साथ हुआ। इस अवसर पर हरीश कनवाल, राजेंद्र बिष्ट, गोपाल चम्याल, राजेंद्र रावत, मनोज सनवाल, दीपक गुरुरानी, आदित्य गुरुरानी, सभासद संजय जोशी, पंकज भगत, दीप जोशी, भोपाल मनराल सहित अनेक होलियारों ने उपस्थिति दर्ज़ कराई।

error: Share this page as it is...!!!!