एचएम संस्थान के शिक्षकों ने की मानदेय बढ़ाने की मांग

नई टिहरी। स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टैक्नोलॉजी एंड एप्लाईड न्यूट्रीशन नई में विभागीय संविदा पर कार्यरत शिक्षकों ने सीएम और पर्यटन मंत्री को ज्ञापन भेजकर अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की मार्च 2019 में जारी अधिसूचना के मुताबिक मानदेय बढ़ाये जाने के साथ नियमितिकरण की मांग की है। सहायक प्रो. प्रदीप नेगी ने कहा कि संस्थान के कार्यरत शिक्षक बीते सात सालों से न्यूनतम वेतनमान पर काम कर रहे हैं, उन्हें एआईसीटीई के मानकानुसार मानदेय दिया चाहिए। बताया इस संबंध में शिक्षकों ने पूर्व उच्चधिकारियों को पत्र भेजा था,लेकिन शासन की ओर से कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई प्रस्थितियों का हवाला देते हुये फिलहाल मानदेय नहीं बढ़ाये जाने का हवाला दिया गया था। कहा अब कोरोना माहमारी नियंत्रण में है, लिहाजा मंहगाई और उनकी अन्य समस्याओं को देखते हुये एआईसीटीई के मानकों के मुताबित उन्हें मानदेय मिलना चाहिए। साथ ही संविदा पर कार्यरत सभी शिक्षकों को नियमितिकरण किये जाने की मांग भी की है। मांग करने वालों सहायक प्रो. कुलदीप सिंह, जसवंत जयाड़ा, हितेश रमोला, अभिषेक चौहान, राहुल शर्मा, दीपक रावत, अनिल टम्टा, नवीन राणा, मुकेश बड़थ्वाल आदि हैं।