Site icon RNS INDIA NEWS

हिस्ट्रीशीटर इनामी बदमाश हरियाणा से गिरफ्तार

देहरादून। लूट और चोरी के हिस्ट्रीशीटर इनामी बदमाश को स्पेशल टास्क फोर्स ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 22 सितंबर 2020 को बदमाश निपुल उर्फ छोटे पुलिस अभिरक्षा उत्तराखंंड से फरार होकर हरियाणा के रोहतक जिले में अपनी पहचान छिपा कर रह रहा था, जिससे वह गिरफ्तारी से बच सके।
बदमाश हरिद्वार के थाना कोतवाली मंगलौर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ लूट और चोरी आदि के दो दर्जन करीब मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं। बदमाश की गिरफ्तारी के लिए आइजी गढ़वाल ने 5000 रुपये नकद पुरूस्कार घोषित किया गया था। एसटीएफ के इंस्पेक्टर रवि सैनी की टीम को सूचना मिली थी कि, हरिद्वार की अस्थायी जेल से फरार शातिर बदमाश निपुल हरियाणा प्रदेश के रोहतक जिले में कहीं छुपा हुआ है।
टीम ने कुछ दिनों तक रेकी कर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इनामी बदमाश हरियाणा प्रदेश के जिला रोहतक के गांव बनियाली, थाना कलानौर में अपनी पहचान बदलकर रह रहा है। बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम को रोहतक भेजा गया, जिस पर टीम ने शनिवार रात को छापेमारी करते हुए निपुल निवासी ग्राम ब्रहमपुरी जट थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। निपुल के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 19 मुकदमे दर्ज हैं।


Exit mobile version