18/12/2022
हिंदी फिल्म पठान पर प्रतिबंध लगाने की मांग
कोटद्वार। हिंदू युवा वाहिनी ने हिंदी फिल्म पठान पर पूरे देश में प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस संबध में वाहिनी ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में फिल्म इंडस्ट्री हिंदू संस्कृति व युवाओं को पथ भ्रष्ट करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में शाहरूख खान द्वारा बनाई गई पठान फिल्म में भगवा रंग के कपड़ों में अश्लीलता प्रदर्शित की गई है। इस तरह की फिल्म देखकर भारत का युवा पथभ्रष्ट हो रहा है। इसलिए इस फिल्म पर पूरे देश में प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में वाहिनी के प्रदेश संगठन मंत्री राजेश जदली, हार्दिक सिंह, दीपक बजरंगी, प्रशांत बिष्ट, गौरव कोटनाला, सौरभ रावत, उत्सव अग्रवाल और अजय नेगी आदि थे।