
सोलन (परवाणू): महिला कांग्रेस अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश जैनब चंदेल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सह-प्रभारी संजय दत्त के साथ राजीव भवन शिमला में मुलाकात हुई। इस दौरान कांग्रेस पार्टी को हिमाचल प्रदेश में और अधिक संगठित और सुदृढ करने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर संजय दत्त ने पार्टी को आगामी उप चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से बूथ स्तर पर जाकर मतदाताओ को भाजपा द्वारा हरे हरे सब्जबाग दिखा कर किस तरह देश को महंगाई के गर्त में धकेल दिया, इससे अवगत कराने पर जोर दिया।
इस अवसर पर परवाणु नगर परिषद की अध्यक्ष निशा शर्मा, रोहडू नगर परिषद अध्यक्ष सरला मेहता, पार्षद ऊषा शर्मा सोलन, इंटक प्रदेश अध्यक्ष बावा हरदीप सिंह, समाज सेवक मनोज शर्मा, संजू, अलग-अलग पंचायत से आए हुए प्रधान हिरा देवी, सुलेखा ठाकुर, चम्पा धीमान, राज रानी एवं अन्य उपस्थित हुए। निशा शर्मा ने बताया कि कसौली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा ने कसौली विधान क्षेत्र में आगामी चुनाव के लिए एक सशक्त टीम तैयार की है जो एक ही लक्ष्य के साथ काम कर रही है। अगली बार कांग्रेस सरकार के साथ बैठक खत्म हुई।