हिमाचल की छवि खराब करने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई : लघु उद्योग भारती 

सोलन। बाहरी राज्यों द्वारा नकली दवाइयां बनाने वाली कम्पनी के मामले सामने आने पर विभाग द्वारा  प्रम्भीक कार्रवाई का लघु उद्योग भारती ने समर्थन किया है, और एसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
करने के साथ-साथ इनका लाईसेंस लम्बित करने की भी अपील की है। वीरवार को जारी एक प्रेस बयान में लघु उद्योग भारती के प्रांतीय संयोजक चिरंजीव ठाकुर ने कहा कि जहाँ पूरा देश कोरोना जैसी भयंकर महामारी से उबरने का प्रयास कर रहा  है।
 प्रदेश सरकर एवं विभिन्न सामाजिक संगठन  मिलकर इस महामारी से निपटने के लिए मिलजुल कर एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं, वही दूसरी ओर कुछ उद्योग गलत  दवाईयों का धन्धा करने वालों ने न केवल इंसानियत का गला घोंटने के साथ-साथ  हिमाचल प्रदेश की छवि को भी शर्मसार किया है।
 उन्होंने राज्य सरकार एवं औषधि विभाग  से मांग की है कि वह ऐसे संगीन मामलों पर कड़ा संज्ञान ले एवं उनके साथ  कड़ी कार्रवाई अमल में लाकर  इंसानियत के साथ खेलने वालों को कड़ा सबक सिखाये,  ताकी भविष्य में कोई इस तरह के गलत कार्य करने की हिमत न करें।
वही नकली दवाईयों के नाम पर बाहरी राज्यों द्वारा हिमाचल की छवि खराब होने पर भी लघु उद्योग भारती ने कड़ा एतराज किया है, उन्होंने  कहा की हिमाचल एशिया का सबसे बड़ा औद्योगिक हब है, और यहाँ हमेशा ही गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाती है। लघु उद्योग भारती प्रदेश अध्यक्ष राजीव कंसल ने कहा की लघु उद्योग भारती गलत कार्य करने वालो का कड़ा विरोध करती है और  सरकार से आग्रह करते  हैं कि ऐसे मामलों पर कड़ा संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएं।