Site icon RNS INDIA NEWS

कश्मीर में हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर तनाव, भडक़ाऊ पोस्ट शेयर करने वाले पर पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

श्रीनगर (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर में हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भडक़े विरोध प्रदर्शनों के बीच साइबर स्पेस में भी तनाव बढ़ रहा है। कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाले पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी जारी की है।
पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी भडक़ाऊ पोस्ट को न शेयर करें और न ही उस पर प्रतिक्रिया दें।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जो भी व्यक्ति सांप्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे के उद्देश्य से भडक़ाऊ पोस्ट करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ संबंधित कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
हिज्बुल्लाह चीफ की मौत की खबर के बाद श्रीनगर और बडगाम में शिया बहुल इलाकों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं। प्रदर्शनकारी सडक़ों पर उतरकर विवादित नारे लगा रहे हैं। इसी बीच, कुछ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर प्रदर्शन को और बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं।


Exit mobile version