हाईवे पर दौड़ती कार से फायरिंग करने के आरोप में युवक धरा

रुड़की(आरएनएस)।  हाईवे पर कारों को दौड़ते हुए एक दूसरे पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया गया है। दो आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पकड़े गए आरोपी का चालान करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। नारसन क्षेत्र में हाईवे पर 30 जून की शाम को दो लग्जरी कार आगे पीछे दौड़ रही थीं। उनमें सवार लोग एक दूसरे पर फायरिंग कर रहे थे। इस घटना से हाईवे पर आम जनमानस के जीवन पर भी खतरा मंडराने लगा था। सूचना नारसन चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर अपने साथियों के साथ आरोपियों की तलाश में निकले। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को भी घटना के संबंध में सूचना दी। जांच में दो लोग चिन्हित हुए थे जबकि तीसरा अज्ञात बताया गया।