
रुद्रपुर(आरएनएस)। मलपुरी में हाईवे किनारे एक खंती में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम सरकड़ा निवासी दीपक ने बताया कि वह चीनी मिल के पास स्थित दुकान में काम करता है। रविवार को जब वह दुकान पर था, तभी लोगों से उसे मलपुरी में शव मिलने की जानकारी मिली। घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि शव उसके भांजे 32 वर्षीय आकाश पुत्र ओम प्रकाश का है, जो सरकड़ा में अपने परिवार के साथ रहता था। आकाश सरकड़ा स्थित एक पेट्रोल पंप में कार्यरत था। रविवार सुबह आठ बजे वह साइकिल से ड्यूटी के लिए निकला था, लेकिन वहां नहीं पहुंचा। रास्ते में किसी अज्ञात कारण से उसकी मौत हो गई। परिवार में मां, पत्नी और तीन बेटियां हैं। उसकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं और मौके पर मिली साइकिल भी क्षतिग्रस्त नहीं थी। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।





