30/04/2021
हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से गेहूं तथा गन्ने की फसल जलकर राख
रुडकी। हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से तीन खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा भंनेड़ा में खेतों के ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग होने से चिंगारी निकली। जिससे गेहूं तथा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार जुल्फकार राव, अल्ताफ अहमद के गेहूं के खेतों में आग लगने से करीब दस बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इसके अलावा मेहंदी हसन के खेत में खड़ी गन्ने की पांच बीघा फसल भी जल गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर मंगलौर कोतवाली से फायर टैंकर मौके पर पहुंचा जिसके द्वारा आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी तथा गेहूं में गन्ने की फसल को काफी हद तक नुकसान हो चुका था।