हाई वोल्टेज से बिजली उपकरणों को पहुंच रहा नुकसान

देहरादून(आरएनएस)। सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द में हाई वोल्टेज की वजह से बुधवार को कई घरों में बिजली से संचालित होने वाले उपकरणों को नुकसान पहुंच रहा है। सरस्वती विहार विकास समिति सचिव गजेन्द्र भंडारी ने बताया कि कॉलोनी में पिछले कई दिनों से यह समस्या चली आ रही है। क्षेत्रवासियों ने बिजली महकमे के अधिकारियों को भी अवगत कराया है। अधिक वोल्टेज से जिन उपभोक्ताओं ने अपने घरों में सोलर प्लांट लगाया हुआ है उसमें भी बिजली का उत्पादन नहीं हो पा रहा। लोगों को अपने बिजली उपकरण बंद रखने पड़ रहे हैं। आराघर शहरी क्षेत्र बिजलीघर के एसडीओ जसवंत सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का संज्ञान लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। उनके अनुसार, पिटकुल से ही 33 केवी की जगह 34 केवी बिजली मिलने की वजह से कुछ अन्य बिजलीघरों में भी हाई वोल्टेज की दिक्कत बन रही है। पथरीबाग बिजलीघर में भी यही समस्या है।