हरबर्टपुर में बदमाशों ने बुजुर्ग से लूटे दस हजार रुपये
विकासनगर(आरएनएस)। कोतवाली क्षेत्र में हरबर्टपुर स्थित एसबीआई के समीप सहारनपुर रोड पर बैंक से दस हजार रुपये निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग को बाइक सवार दो बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट लिया। बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर तीन घंटे में ही मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने दोनों बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट गई नगदी भी बरामद कर ली है। गुरुवार को मेदनीपुर-बद्रीपुर निवासी कुटीराम ने भारतीय स्टेट बैंक की हरबर्टपुर शाखा के अपने खाते से दस हजार रुपये निकाले। सहारनपुर रोड से होते हुए बुजुर्ग नगदी लेककर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश कुटीराम को धक्का देकर उनके हाथ से दस हजार रुपये वाला बैग लूटकर फरार हो गए। लूट की वारदात के बाद पीड़ित बुजुर्ग ने कोतवाली विकासनगर पहुंचकर पुलिस को घटना की तहरीर दी। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरों को खंगालने और मुखबिर तंत्र की सूचना पर पुलिस ने दोनों बाइक सवार बदमाशों को तीन घंटे में राजपाल नर्सरी पांवटा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों साबिर और आरिफ निवासीगण हसनपुर थाना सहसपुर के कब्जे से लूट के दस हजार रुपये और लूट में प्रयोग की गई बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।