20/04/2024
एचईसी ग्रुप के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
हरिद्वार(आरएनएस)। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स हरिद्वार के बीसीए के छात्रों से शनिवार को सीएंडएस इलैक्ट्रिक लिमिटेड कंपनी सिडकुल इकाई का भ्रमण किया। संस्थान के निदेशक विकास गुप्ता ने छात्रों को कॉलेज से रवाना किया। कंपनी के एचआर हेड अर्जुन सिंह, एचआर मुकेश राणा एवं मैनेजर सोनू ने बीसीए के छात्रों को पूरी यूनिट का भ्रमण कराया और इलैक्ट्रिक पैनल, लो वोल्टेज स्विच बोर्ड, एलवी एंड एमवी बसट्र्क्स, एमसीबी आदि के निर्माण के बारे में विस्तार से समझाया। सोनू ने छात्रों को लाइफ स्टाइल मैनेजमेंट, लैंगुएज लर्निंग, सेल्फ मोटीवेशन, एंगर कंट्रोल मैनेजमेंट एवं टाइम मैनेजमेंट पर जरूरी टिप्स दिये। भ्रमण में बीसीए के छात्रों के साथ अकांक्षा चौहान, कीर्ति हंस, विनायक सुयाल आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।