हत्या के आरोपी को 24 घण्टे के भीतर बागेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बागेश्वर। 30 अप्रैल को कमला देवी पत्नी स्व0 वीरेन्द्र प्रसाद निवासी- ठाडाईजर, चौकी- रीमा, थाना- कपकोट द्वारा चौकी रीमा में तहरीर दी कि आज ग्राम ठाडाईजर में अनिल कुमार व उनके पति वीरेन्द्र प्रसाद के बीच आपसी वाद- विवाद हो गया था। वाद- विवाद के दौरान अनिल कुमार द्वारा मेरे पति को धक्का दिया गया, जिससे मेरे पति वीरेन्द्र प्रसाद पत्थर पर गिर गये तथा उनकी मृत्यु हो गयी। कमला देवी के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल चौकी रीमा थाना कपकोट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल व चौकी प्रभारी रीमा दीपक बिष्ट शीघ्र ही घटनास्थल के लिए रवाना हुए एवं घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की गई। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा आज 1 मई को आरोपी अनिल कुमार पुत्र शंकर राम निवासी- ठाडाईजर, रीमा को 24 घंटे के भीतर बाफिला गांव को जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर न्यायालय बागेश्वर के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मदन लाल थाना कपकोट, आरक्षी ललित बोहरा शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!