हाथियों ने किसानों की फसलों को तबाह किया, मुआवजे की मांग

हरिद्वार(आरएनएस)। पथरी क्षेत्र में आए दिन हाथियों के झुंड फसलों को तबाह कर रहे हैं। वहीं, मिस्सरपुर की आवासीय कालोनी में भी प्रतिदिन हाथी दस्तक दे रहे हैं। किसानों ने वन अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गुरुवार की रात चांदपुर में भी हाथियों ने तांडव मचाया। हाथियों ने झुंड ने चांदपुर के खेतों में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने गन्ने और गेहूं की फसल बर्बाद कर दी। किसानों का कहना है कि इन दिनों मिस्सरपुर, बहादरपुर जट, किशनपुर, पंजनहेड़ी, अजीतपुर, जियापोता, कटारपुर, चांदपुर, रानीमाजरा, बिशनपुर और पुरानी कुंडी में हाथियों की आवाजाही बनी हुई है। गंगा के उस जंगलों से गंगा पार कर हाथी खेतों में घुस कर गन्ने, गेहूं और सरसों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।