हेट स्पीच को लेकर हरिद्वार पुलिस का एक्शन, चार मुकदमे दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)।  उत्तर प्रदेश के डासना (गाजियाबाद ) के शिवशक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीते शुक्रवार और शनिवार को जिले में अलग-अलग जगह प्रदर्शन किए गए थे। नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कई नारे लगाए गए थे। हरिद्वार पुलिस ने नारे को भड़काऊ माना और अज्ञात लोगों के खिलाफ हेट स्पीच का मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी ने बताया कि लक्सर में दो, सिडकुल और ज्वालापुर एक-एक मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी डोबाल ने बताया कि विरोध प्रदर्शन की आड़ में सड़क मार्ग को जाम कर आमजन को दिक्कत पहुंचाने के साथ-साथ भड़काऊ नारे लगाए गए। इस तरह के नारे हेट स्पीच की श्रेणी में आते हैं। आरोपियों की पहचान की जा रही है। एसएसपी के अनुसार सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ संदेश अपलोड करता है या उसे आगे बढ़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!