हर्षोल्लास के साथ मनाया गया केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा का वार्षिकोत्सव

अल्मोड़ा। केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में वार्षिकोत्सव 2024 “बुरांश” हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ माला तिवारी, अवकाश प्राप्त सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। विद्यालय की प्राचार्या मीना राणा द्वारा समारोह के मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का स्वागत बैज अलंकरण कर किया गया। प्राचार्य मीना राणा द्वारा उपस्थित अतिथियों के समक्ष विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम के अग्रिम क्रम में विद्यालय के संगीत शिक्षक पंकज कुमार के निर्देशन में छात्र छात्राओं द्वारा कोंकणी, गुजराती, कुमाऊंनी इत्यादि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। छात्र स्पर्श द्वारा सूफी कव्वाली की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। विगत वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले शिक्षकों बी राम, ज्योत्सना साह, चन्द्र प्रकाश जोशी, अभिषेक शर्मा, दीप्ति जोशी, नीता पांडे, मीना बिष्ट को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में छात्रों को परिश्रम कर जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया एवं विद्यालय द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों पर हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य प्राचार्य सुशील जोशी, निदेशक प्रोफेसर सुशील नौटियाल, निदेशक रमेश चन्द्र, निदेशक प्रतिनिधि डॉक्टर अशोक कुमार एवं कमांडेंट आईटीबीपी अनिल बिष्ट, डॉक्टर आई डी भट्ट आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिल्पा जोशी एवं नीता पांडे के निर्देशन में छात्र रितेश भंडारी एवं स्पंदन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन में वरिष्ठ शिक्षक बी राम द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।


Exit mobile version