हरकी पैड़ी क्षेत्र में बनाए जा रहे कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक करें सरकार : कांग्रेस

हरिद्वार(आरएनएस)। हरकी पैड़ी क्षेत्र में बनाए जा रहे कॉरिडोर को लेकर सोमवार को महानगर कांग्रेस ने प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि कॉरिडोर को लेकर काफी लम्बे समय से शहर में के व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों में डर और भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि महानगर कांग्रेस मांग करती है कि कॉरिडोर की डीपीआर सरकार सार्वजनिक करे। हरिद्वार की जनता हरिद्वार की पौराणिक भौगोलिक स्थिति को नष्ट नहीं होने देगी। प्रेसवार्ता उन्होंने ऐलान किया कि यदि दस दिन के अंदर सरकार ने कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक नहीं की तो कांग्रेस कॉरिडोर से प्रभावित होने वाले व्यापारियों एवं जनता के बीच जाकर बड़ा आंदोलन करेगी। महानगर कांग्रेस ने इस दौरान स्थानीय विधायक पर भी हमला बोला। उन्होंने हरिद्वार के विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि कॉरिडोर के मुद्दे पर वे अपनी चुप्पी तोड़ें और कॉरिडोर को लेकर स्थिति स्पष्ट करें। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर ने कहा कि पिछले लगभग छह माह से कॉरिडोर को बनाने को लेकर बाजारों में चर्चा जोरों पर है। प्रशासन द्वारा व्यापारियों के साथ कई दौर की बैठक की जा चुकी है, लेकिन किसी भी बैठक में प्रशासन ने कॉरिडोर का नक्शा व्यापारियों के साथ साझा नहीं किया। प्रेसवार्ता में महिला कांग्र्रेस की शहर अध्यक्ष लता जोशी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोम त्यागी, निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव, कैलाश भटट, उदयवीर सिंह, वरुण बालियान, दिनेश वालिया, शुभम जोशी, नितिन यादव, विकास, ऋषभ वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।