देश में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ है भारत जोड़ो यात्रा : हरीश रावत
हरिद्वार। ‘भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा के ज्वालापुर विधानसभा स्थित ग्राम सुभाष गढ़, दिनारपुर, अलीपुर आदि गांव में पहुंचने पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर के साथ ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। सुभाष गढ़ में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में पिछले चार दिनों से यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रही है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ है। एक तरफ राहुल गांधी पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं और दूसरी तरफ कार्यकर्ता गांव-गांव में यात्रा निकालकर एकता का संदेश दे रहे। यात्रा की सफलता से बीजेपी बौखलाई हुई है। बड़े पैमाने पर लोग यात्रा से जुड़ रहे है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ साथ हरिद्वार बचाने की बात भी कांग्रेस कर रही है। यह देश सभी का है जो इसे तोड़ने की बात करेगा उसके खिलाफ कांग्रेस सड़क पर उतरकर लड़ेगी। सरकार महंगाई रोकने और रोजगार देने में नाकाम साबित हो रही है। इस अवसर पर पूर्व दर्जाधारी चौधरी किरणपाल वाल्मीकि, विरेंद्र रावत, राजबीर सिंह चौहान, राव आफाक, बीएस तेजियान, सूबा सिंह ढिल्लो, सुखबीर कौर, जोगेंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा, प्रेम कीर्ति, गौरव शर्मा, जगतार सिंह, अमित प्रधान, पंकज शर्मा, अंकित शर्मा, भानु, निखिल पराशर, पारस सुदन, मिंटू, महेश शर्मा आदि शामिल रहे।