देहरादून(आरएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह पब्लिक सर्विस कमीशन, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और भर्ती बोर्ड जैसी संस्थाओं को बोझ मानकर चल रही है। उनका कहना है कि वर्तमान सेवा ढांचा भाजपा और कांग्रेस दोनों की मानसिक उपज का परिणाम है, लेकिन भाजपा सरकार ने जानबूझकर विभागों में लाखों पद रिक्त छोड़ रखे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के रेलवे, संचार, सेना सहित विभिन्न विभागों में 30 लाख से अधिक पद खाली हैं, जबकि उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में भारी जन दबाव के बावजूद भर्तियों को लटकाने का खेल चल रहा है। रावत ने कहा कि वर्ष 2018 से अब तक की भर्ती प्रक्रिया का रिकॉर्ड देखने पर स्पष्ट हो जाएगा कि कभी पेपर लीक, कभी नकल के नाम पर परीक्षाएं रद्द की गईं और जहां चयन हुआ, वहां नियुक्तियां कोर्ट में खराब पैरवी या अन्य बहानों से अटकाई गईं। आज भी सैकड़ों चयनित अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्हें नियुक्ति का इंतजार है। हाकम सिंह प्रकरण पर रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने कभी भी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की। उलटे उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा को जिताने और दल-बदल करवाने में हाकम की भूमिका रही है। हरीश का आरोप है कि हाकम गिरफ्तारी भी सिर्फ नाटक है, अन्यथा ऐसा कुकृत्य संभव ही नहीं होता।

Posted inदेहरादून