हरीश रावत के करीबी नेता होंगे भाजपा में शामिल

हरिद्वार(आरएनएस)। हरीश रावत के करीबियों में शामिल राजेश रस्तोगी ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रस्तोगी कांग्रेस सेवा दल के राज्य प्रमुख सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे थे। राजेश रस्तोगी ने कहा कि उन्होंने परिवारवाद को लेकर अपना इस्तीफा दिया है। 2022 के विधानसभा चुनाव में लक्सर से टिकट काटे जाने पर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं। रस्तोगी के साथ कई कांग्रेसी नेता भाजपा के संपर्क में हैं। महंत ऋषिश्वरानंद ने दावा किया है कि बुधवार को चेतन ज्योति आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में हरीश रावत के कई करीबी भाजपा में शामिल होंगे। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व सीएम और भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक समेत तमाम नेता शामिल रहेंगे।