
हरिद्वार। लक्सर-देहरादून सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक के चलते देहरादून और ऋषिकेश से चलने वाली पांच ट्रेनों को हरिद्वार से चलाया जाएगा। जिनमें तीन ट्रेनें बुधवार से चलेंगी, जबकि दो ट्रेनें मंगलवार को हरिद्वार से चलाई गई। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि लक्सर-देहरादून सेक्शन पर रोड अंडरब्रिज कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। जिसके चलते मंगलवार को रेलगाड़ी संख्या 09031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन हरिद्वार तक ही चलाई गई। जबकि बुधवार को ट्रेन संख्या 09032 योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद स्पेशल हरिद्वार से ही यात्रा शुरू करेगी। इसके साथ ही मंगलवार को रेलगाड़ी संख्या 04229 प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश हरिद्वार स्टेशन तक ही आई। जिसके बाद बुधवार को रेलगाड़ी संख्या 04230 योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम स्पेशल यहीं से यात्रियों को लेकर रवाना होगी। इनके अलावा काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली नैनी जनशताब्दी, नई दिल्ली देहरादून शताब्दी, अमृतसर से देहरादून के बीच चलने वाली लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को हरिद्वार से ही रवाना होंगी।





