रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक

हरिद्वार। कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए अग्रिम आदेश तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद रहेगी। जबकि मास्क न पहनने वालों पर रेलवे भी 500 का जुर्माना लगाएगा। रेलवे स्टेशनों पर किसी कार्य के लिए जाने वालों को प्लेटफार्म का टिकट खरीदना होता है। लेकिन अब रेलवे ने प्लेटफार्म पर अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद कर दी है। वहीं मंडल अस्पताल में रेलवे स्टाफ के लिए कोविड-19 का हेल्प लाइन नंबर 7817008658 जारी कर दिया है। मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। प्रवेश और निकासी द्वार पर चौकसी बढ़ा दी गई है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। नियमित रूप से स्टेशनों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल, गाइडलाइंस के संबंध में अनाउंसमेंट लगातार किया जा रहा है। उधर, हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह का कहना है कि कोविड-19 लेकर स्टेशन पर पूरी सावधानियां बरती जा रही हैं।

शेयर करें..