04/06/2021
पिस्टल के साथ एक दबोचा
हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एसआई विजय शैलानी, कांस्टेबल हुकुम सिंह व हरीश रतूड़ी ने संदेह होने पर एक युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 32 बोर की पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम नीरज शर्मा निवासी ग्राम दीनारपुर थाना पथरी बताया। अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।