व्यापारियों का हुआ जलभराव से नुकसान, सिडकुल में भी भरा पानी

हरिद्वार(आरएनएस)। बारिश के दौरान धर्मनगरी की सड़कों पर जलभराव हो गया। रानीपुर मोड़ और भगत सिंह चौक पर चार फुट तक बारिश का पानी जमा हो गया। उत्तरी हरिद्वार खड़खड़ी, भीमगोड़ा, भूपतवाला, सप्तऋषि आदि क्षेत्र में जलभराव से लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। हरिद्वार अपर रोड, सब्जी मंडी, ब्रह्मपुरी बाईपास आदि में जलभराव हो गया। कनखल लाटोवाली, रविदास बस्ती, थाना रोड, ज्वालापुर रोड आदि क्षेत्र में जलभराव से लोग गुजरने को मजबूर रहे। ज्वालापुर के कटहरा बाजार, चौक बाजार, पीठ बाजार, सब्जी मंडी, पुरानी अनाज मंडी, कैतवाड़ा, गुरुद्वार रोड, सर्राफा बाजार, ढोलीखाल, पांवधोई, सुभाष नगर आदि क्षेत्रों में जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!