हरिद्वार में रात को बिजली की ट्रिपिंग शुरू
हरिद्वार(आरएनएस)। यात्रा सीजन शुरू होते ही रात के समय बिजली की ट्रिपिंग शुरू हो गई है। शुक्रवार की रात को 11 से 13 बार उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में बिजली की ट्रिपिंग हुई। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर व्यवस्था ठीक कराने की मांग की है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने शनिवार को ऊर्जा निगम के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाया। कहा कि यात्रा सीजन के लिए सभी विभागों को पहले से तैयारी के लिए निर्देश दिए जाते हैं। इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि श्रद्धालुओं को बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था मिले। हरिद्वार में बिजली और पानी की व्यवस्था यात्रा सीजन शुरू होते ही गड़बड़ा गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात में बिजली गुल होने पर होटल और धर्मशालाओं से कई यात्रियों ने कमरे छोड़ दिए। इससे उनकी बुकिंग की रमक वापस लौटानी पड़ी।