25/11/2024
निकाय चुनाव: भाजपा में मंडल अध्यक्ष करेंगे प्रत्याशियों का पैनल तैयार
हरिद्वार(आरएनएस)। निकाय चुनाव में भाजपा की ओर से मंडल अध्यक्ष वार्ड में चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं का पैनल तैयार कर जिलाध्यक्ष को भेजेंगे। नेताओं के चयन में जांच के बाद ही प्रत्याशियों की सूची को हाईकमान को भेजा जाएगा। सहमति नहीं बनने पर अंतिम निर्णय हाईकमान की ओर से ही लिया जाएगा। सोमवार को निकाय चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। आगामी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संगठन जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने बताया कि आगामी निकाय चुनाव भाजपा मजबूती के साथ लड़ने जा रही है। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी से संगठनात्मक चर्चा करते हुए निकाय चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया।