दो क्रशर किए सीज, पांच डंपर का चालान, एफआईआर कराई दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)।  जिला प्रशासन ने मंगलवार को अवैध खनन पर कार्रवाई कर पांच डंपरों का ऑनलाइन चालान कर दिया। साथ ही अवैध खनन में संलिप्त दो स्टोन क्रशर को भी सीज किया गया।एसडीएम अजयवीर ने बताया की खान अधिकारी, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर अवैध खनन में संलिप्त मां गंगा स्टोन क्रशर और दूसरे स्टोन क्रशर को सीज किया गया है। साथ ही क्षेत्र में कांट्रेक्टर राकेश कुमार खनन सामग्री को स्टॉक कर रहा है। पूर्व में कार्रवाई कर स्टॉक को सीज किया गया था। मंगलवार को मौके पर सील टूटी हुई मिली। साथ ही खनन सामग्री बड़ी मात्रा में स्टॉक की गई थी। राकेश कुमार के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं बिना रवन्ने के खनन सामग्री परिवहन करने पर पांच डंपरों का ऑनलाइन चालान किया गया है।