हार्डवेयर की दुकान से चोरों ने उड़ाई नगदी

रुड़की(आरएनएस)। कस्बे के कुआंहेड़ी मार्ग पर सोमवार देर रात चोरों ने सेंध लगाकर एक दुकान में चोरी करने का प्रयास किया। साथ ही, कुछ दूरी पर स्थित एक हार्डवेयर की दुकान से ताला तोड़कर चोर दुकान में रखी हजारों रुपये की नगदी और कुछ सामान उड़ा ले गए। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। कुआंहेड़ी जाने वाले मार्ग के पास अनिल का प्रोविजन स्टोर है। सोमवार की देर रात चोरों ने पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोरी करने का प्रयास किया। दीवार के अंदर कठोर सामान लगे होने के कारण वह दुकान में दाखिल होकर चोरी करने में सफल नहीं हो पाए। लेकिन, कुछ दूरी पर नीटू की हार्डवेयर की दुकान है। जहां से चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखी करीब नौ हजार रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी है। नारसन पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के जरिए चोरों का सुराग लगाया जा रहा है।